- भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 08.04.2025 को जिले के हाटपीपल्या थाना द्वारा *ग्राम चांसिया* में “पुलिस चौपाल” का आयोजन थाना प्रभारी सुजावल जग्गा(प्रोबेशनर आईपीएस) व बीट अधिकारी तथा अन्य पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में किया गया, “पुलिस चौपाल” के दौरान जनता ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही,जनता ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों से स्वंय की सुरक्षा के संबंध में व ‘सेफ क्लिक’ अभियान के तहत साइबर फ्राड से बचने के संबंध में लोगों को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।