6 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार


  • भविष्य दर्पण/ नीरज सोलंकी

थाना हाटपीपल्या पुलिस के द्वारा 06 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी अमृत बाई पति बद्रीलाल निवासी बरमपुर(जगदीशपुर) थाना सोनकच्छ जिला देवास को स्थाई वारंट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है। जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी हाटपिपलिया के द्वारा संबंधी प्रकरण में प्रकरण क्रमांक 452/2019 mjcr 866/17 धारा 31घरेलू हिंसा में आरोपीया लगातार पुलिस कि गिरफ्त से दूर चल रही थी। थाना प्रभारी हाटपीपल्या सुजावल जग्गा (आई. पी. एस. प्रोब.) के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपीया की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यनशील थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles