सुसनेर। गुरुवार को ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच संघ विक्रमसिंह परमार ने पुलिस थाना सुसनेर में अन्य सरपंचों के साथ जाकर ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने फेसबुक पर चल रही आईडी ‘सच की आवाज़’ के संचालनकर्ता संतोष बैरागी पिता भूवानीराम बैरागी निवासी नांदना तहसील सुसनेर पर झूठी व मानमानि पोस्ट डालने का आरोप लगाया है।
विक्रम सिंह परमार ने बताया कि यह आईडी लगातार सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भ्रामक और तथ्यहीन पोस्ट कर रहा है, जिससे उनकी सामाजिक छवि को ठेस पहुँच रही है। शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा कि इससे पहले भी वे कई बार इस तरह की पोस्ट को नजरअंदाज कर चुके हैं, लेकिन अब यह सिलसिला थम नहीं रहा।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि संतोष बैरागी के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 66 सी एवं 67 के तहत एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और ‘सच की आवाज़’ नामक आईडी पर की गई पोस्ट की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई की जाए।
स्मरण रहे कि विगत दिनों से उक्त सच की आवाज नामक फेसबुक आईडी से नगर एवं क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारों के खिलाफ आए दिनों इस प्रकार से फर्जी पोस्ट कर उक्त युवक अपमानित करता चला आ रहा है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ जांच की जाए और इस सच की आवाज में कौन-कौन लोग सम्मिलित है उनकी भी जांच कर उनके विरुद्ध भी उचित कार्यवाही आईटी अधिनियम 2000 की धारा 66 सी और 67 के तहत एफआईआर दर्ज कर की जाए।