उज्जैन।राममहल दरबार भेरूगढ़ उज्जैन मैं हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया यहां पर स्थित मेहंदीपुर बालाजी की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया गया एवं महा आरती की गई महा आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जो की देर रात तक सतत जारी रहा शाम को सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की मंदिर की अधिष्ठाता गुरु माता अंजनी सखी नीतू दीदी बाबा साहब ने चर्चा में बताया कि सुबह से ही भक्तों का ताता दर्शन के लिए लगा हुआ है हजारों भक्तों ने दर्शन कर भंडारे प्रसादी का लाभ लिया उज्जैन में मेहंदीपुर बालाजी का यह एकमात्र स्थान है एवं भक्तों की आस्था का केंद्र है देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पर दर्शन लाभ लेने आते हैं हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंदिर को विशेष फूलों से सजाया गया।