हनुमान जन्मोत्सव पर पुलिस अधीक्षक ने ग्राम बलदावड़ा हनुमान मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया वही नलखेड़ा में सख्त वाहनो पर चेकिंग अभियान, नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

 आगर मालवा जिले में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आगर मालवा पुलिस अधीक्षक  विनोद कुमार सिंह द्वारा नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध बलदावड़ा हनुमान मंदिर में पहुंचकर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन, पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, ध्वनि नियंत्रण व्यवस्था, तथा आवागमन मार्गों की सुगमता सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।_

_मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सहायता हेतु उपस्थित थीं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने मंदिर में दर्शन किए और श्रद्धालुओं से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की।_

_एसपी श्री विनोद कुमार सिंह ने मौके पर कहा —_
_”हनुमान जन्मोत्सव जैसे प्रमुख धार्मिक आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।”

_इसके पश्चात श्री सिंह ने माँ बगलामुखी मंदिर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और दर्शन किए।_

_पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा नलखेड़ा क्षेत्र में थाना पुलिस टीम के साथ मिलकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य मार्गों, मंदिर के आसपास एवं प्रमुख चौराहों पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई।_

_वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले बाइक चालकों एवं बिना सीट बेल्ट के कार चालकों को मौखिक चेतावनी दी गई तथा उनसे यह प्रण भी करवाया गया कि वे भविष्य में सदैव हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करेंगे और यातायात नियमों का पालन करेंगे।_

_इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई।_

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने आमजन से अपील की ओर कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि जनजागरूकता और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कर हम न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान की भी रक्षा करते हैं।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles