- भविष्य दर्पण तरुण शर्मा
सोनकच्छ। स्थानीय गायत्री परिवार द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था हेतु आज शनिवार को प्रातः नगर में आमजन को मिट्टी के सकोरों का वितरण समाजसेवी व पूर्व रोटरी अध्यक्ष सुरेशचंद यादव (लालजी पहलवान )के मुख्य अतिथि एवं गायत्री परिवार के संरक्षक सौभागसिंह ठाकुर के विशेष अतिथ्य तथा प्रबंधक ट्रस्टी रमेश चंद्र मेहता की अध्यक्षता में किया गया।
सकोरो का वितरण करते हुए गायत्री परिवार द्वारा क्षैत्रवासियों से निवेदन किया गया कि वें गर्मी के मौसम में पक्षियों का जीवन बचाने हेतु अपने-अपने घरों की छत पर व अन्य जगहों पर उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था जरूर करें । इस अवसर पर गायत्री परिवार के ट्रस्ट सचिव रवींद्र नायक, शिवनारायण शर्मा, कमल गुप्ता, प्रवीण त्रिवेदी, रजत नामदेव, विशाल यादव का सराहनीय सहयोग रहा।


