फर्जी क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर डरा धमकाकर मारपीट कर लूटने वाले व्यक्ति का भांडाफोड़ कर किया पर्दाफाश


  • भविष्य दर्पण / नीरज सोलंकी

हाटपीपल्या पुलिस थाना द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत एवं श्री पुनीत गेहलोत जिला देवास के द्वारा आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा जिसके तहत हाटपीपल्या थाना प्रभारी प्रोबेशनर आई पी एस सुजावल जग्गा के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए फर्जी क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर डरा धमकाकर मारपीट कर लूटने वाले व्यक्ति का भांडाफोड़ कर किया पर्दाफाश जिसमे फरियादी साबीर पिता शकूर खां मंसूरी निवासी हाटपीपल्या के द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया कि मुझे कुछ लोग द्वारा फर्जी तरीके से क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर डरा धमकाकर पैसे लेकर मुझसे अवैध रूप से वसूली कर रहे है / रिपोर्ट पर से थाना हाटपीपल्या पर आरोपी व्यक्ति जाहिद पिता मोहम्मद नूर मंसूरी निवासी राजपूर जिला बड़वानी एवं उसके अन्य दो साथीयो के विरुद्ध अपराध धारा 115 (2 ) ,319 ,119 (1 ) ,308 (1 ) ,3 (5 ) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,थाना हाटपीपल्या पुलिस ने
आरोपीगणो को गिरफ्तार कर लिया है , आरोपी गणो से घटना सम्बंधित पूछताछ की जा रही है/
सराहनीय कार्य – प्रोबेशनर आई पी एस सुजावल जग्गा थाना प्रभारी हाटपीपल्या,
सउनि भीमलाल गणावा, प्र आर 769 संतोष अहिरवार,आर. 598 अर्पित जायसवाल ,आर 825 लक्की मेहरा , आर 304 कमल की सराहनीय भूमिका रही /

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles