हाटपीपल्या मेले में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा जी द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुति दी गई


  • भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

हाटपीपल्या रामनवमी मेले में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक सांवरिया सेठ के परम भक्त गोकुल जी शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई ,हाटपीपल्या मेले में विधायक मनोज जी चौधरी द्वारा प्रतिवर्ष मेले में कुछ ना कुछ प्रोग्राम कराया जाता है,भजन संध्या में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह जी सेंधव, पूर्व देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव,हाटपीपल्या नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता राठौर एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर ,उपाध्यक्ष नरबेसिंह तलैया,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी,एवं पार्षद गण एवं नगर परिषद कर्मचारी गण , के आतिथ्य में भजन गायक गोकुल शर्मा को हार माला पहनाकर स्वागत किया जिसके बाद भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम चालू हुआ जिसमें भजन गायक गोकुल जी शर्मा द्वारा गाड़िया गाड़िया ओर होटला पर नाम लिखिया,सब कुछ तेरो है सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं,सेठा वालो सेठ सांवरो हाटपीपल्या में आयो हाटपीपल्या की गली में चक्का जाम कर डालियों जैसे शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई
जिसमें सांवरिया भक्त जमकर थिरक उठे, हाटपीपल्या एवं आसपास गांवों से हजारों की संख्या में जनता भजनों का आनंद लेने आए, एवं सांवरिया भक्तों दवारा गोकुल जी शर्मा का फोटो आर्ट चित्र , सांवरिया सेठ की प्रतिमा एवं भगवान नरसिंह जी की प्रतिमा चिन्ह भेंट की गई ,एवं हार माला पहना कर स्वागत किया गया, हाटपीपल्या पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग रहा ,
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर ने कहा जब तक नर्मदा मां का जल नगर में नहीं आएगा तब तक में अन्न ग्रहण नहीं करूंगा, अरुण राठौर पहले चरण पादुका का त्याग कर चुके है और अब अन्न नहीं खाएंगे,
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर ने कहा यह मेला प्रतिवर्ष लगता है,यह मेला पिछले 30 वर्षों से लगा आ रहा है, लेकिन इस जमीन पर केश चल रहा है ,जिसमें यह मेले कि जमीन की अफवाह हो रही है कि यह जमीन बिक चुकी है, लेकिन अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर ने कहा कि मेले की जमीन को हम किसी हालत में बिकने नहीं देंगे, यहां पर 26 जनवरी को झंडा वंदन होता है सभी स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम यहां होते है,सभी व्यापारी को सभी नागरिकों को आश्वाशन दिया की यहां पर प्रतिवर्ष मेला लगाया जाएगा, इस जमीन को बिकने नहीं देंगे चाहे अनशन पर बैठना पड़े तो अनशन पर बैठेंगे लेकिन जमीन बिकने नहीं देंगे, ओर हाटपीपल्या में नर्मदा पाईप लाइन का काम चल रहा है जिस दिन हाटपीपल्या में नर्मदा जी का जल का अभिषेक होगा उस दिन भैया मनोज जी चौधरी का दूध से अभिषेक करेंगे यह बात नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर द्वारा कही गई

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles