- भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या नगर में नर्मदा पाईप लाईन का कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदारों की मन मानी चल रही है जिसमे कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है ,जगह जगह पाईप लाईन गड्डे खोद दिए गए जिनमे भराव कार्य बाकि है जो वार्ड नं 11 एवं वार्ड नं 02 देवगढ़ रोड पर पिछले 8 दिन से गड्डे खुदे हुए है जिसमे ठेकेदारों द्वारा लापरवाही देखने को मिली है जिसमे नगर परिषद् के जवाबदार कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे है , ठेकेदारों को पार्षद पिंटू जी जमोडिया द्वारा ठेकेदारों को फोन लगाया गया लेकिन पिछले 4 दिन से ठेकेदार बहाना बना रहा है बस आया लेकिन आता नहीं है और जहां गड्डे बुरे गए वहां पर कही जगह बड़े बड़े पत्थर से ही भराव कर दिया गया और कही पर मिटटी से ही भराव कर दिया गया और कही पर तो पाईपो का जॉइन्ट किये बिना ही गड्डे बुर दिए गए है जिससे आगे भविष्य में पाईप लाईन फूटने का डर बना हुआ है

नगर परिषद् के अधिकारी भी इस और ध्यान नहीं दे रहे है आये दिन पाईप लाईन के गड्डो के कारण व्यापारियो को व्यापार करने में समस्या आ रही है दुकानों के सामने वाहन खड़े करने जैसी समस्या एवं जाम जैसी स्थिति भी बनी हुई है एवं गड्डो के खोदे गये बारीक़ पत्थर बिच सड़क पर पड़े रहने से आवागमन के दौरान बाईक एवं कार द्वारा पत्थर उछलते है जिससे दुर्घटना जैसी स्थिति बनी रहती है


