सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज का वैवाहिक सम्मेलन सम्पन्न
हाटपीपल्या/भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज के सामाजिक छात्रावास परिसर में 60वां आदर्श विवाह सम्मेलन भव्य और गरिमामयी रूप से सम्पन्न हुआ, जिसमें 41 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया,यह आयोजन सामाजिक एकता, सेवा और संस्कारों का जीवंत उदाहरण बना सभी नवविवाहित जोड़ों को उनके नए जीवन की शुरुआत पर समिति सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी, साथ ही इस सम्मेलन को सफल बनाने में अपने श्रम, समय और सेवा से योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं को सच्चे हृदय से आदर्श विवाह समिति द्वारा धन्यवाद और साधुवाद कीया, ऐसे आयोजन समाज में सहयोग, सादगी और समरसता का संदेश देते हैं,
समिति सदस्यों द्वारा तेज हवा आंधी एवं वर्षा होने के बाद भी व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला ,जिसमें 41 जोड़ों के साथ में आई जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी,सभी ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया


