हाटपिपल्या देवगढ़ चौराहा पर पुलिस प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण।

हाटपीपल्या देवगढ़ चौराहा पर पुलिस प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण         हाटपीपल्या /भविष्य दर्पण/  नीरज सोलंकी

हाटपीपल्या क्षेत्र के देवगढ़ चौराहा पर आई पी एस सुजावल जग्गा एवं पुलिस प्रशासन टीम ओर अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर एवं नगरीय प्रशासन टीम के सहयोग से हाटपीपल्या देवगढ़ चौराहा पर अतिक्रमण में लगाई गई दुकानें जैसे पान की गुमटी, सब्जी की दुकाने, ज्यूस की दुकाने, फल फ्रूट की दुकानें, हाथ ठेला हटाई गई ओर जिन दुकान वालो ने अपनी दुकानों के सामने स्टेंड बैनर या सामान पटक कर अतिक्रमण करा था वो भी हटवाया गया , ओर जिन लोगों ने वाहन रास्ते पर खड़े कर रखे थे उन्हें भी हटवाये गए और चालानी कार्यवाही की गई थाना प्रभारी सुजावल जग्गा ने दुकानदारों को समझाईसे भी दी गई की इस प्रकार से अतिक्रमण वाली जगह पर दुकानें ना लगाए सड़क मार्ग के दोनों तरफ आईल पेंट भी लगाया गया है एवं बीच पर बेरिकट्स लगाकर मार्ग को परिवर्तित किया गया है ,जाम वाली समस्या को लेकर मनोज चौधरी द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा देवगढ़ चौराहे का निरिक्षण किया गया था जिसे लेकर गुरुवार को अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की गई ,आए दिन इन दुकानों के कारण जाम लगा रहता था, जाम के कारण आवागमन बाधित रहता था, जिससे आम नागरिक परेशान था,एम्बुलेंस का ना निकलना,पैदल चलने वालों को भी रास्ता ना मिलना ये सब समस्या से अब आम नागरिकों को राहत मिल सकती है, लेकिन कुछ लोगों से फीडबैक लिया तो उनका कहना है,जब जब अतिक्रमण हटाया गया है, दुकानदारों द्वारा वापिस से कुछ दिन बाद दुकानें लगा ली जाती है , प्रशासन को कुछ ठोस निर्णय लेना चाहिए जिससे वापिस से अतिक्रमण वाली स्थित ना बने

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles