परफेक्ट डिफेंस व स्पोर्ट्स अकादमी के बच्चो ने थाने के ISO बनने पर पुलिस थाने की कार्यप्रणाली को समझा
हाटपीपल्या / भविष्य दर्पण/ नीरज सोलंकी
नगर के पुलिस थाना के आइएसओ प्रमाणित होने पर परफेक्ट डिफेंस व स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों व स्टाफ को थाने का भ्रमण करवाया गया अकादमी संचालक अजय कुम्भकार ने बताया की पुलिस थाने में रिकॉर्ड रूम, लॉकअप, कोर्ट रूम, सॉफ्टवेयर ,मालखाना , कोत , हथियार व बुलेट्स , अति सम्पति कक्ष , पासपोर्ट प्रक्रिया आदि के बारे में जाना साथ ही महिला ऊर्जा डेस्क बाल मित्र थाने का भ्रमण कर थाने की कार्यशेली को समझा हाटपिपलिया थाना प्रभारी आईपीएस सुजावल जग्गा ने बच्चो को सायबर क्राइम ,डिजिटल अरेस्ट व ट्रैफिक नियमो की जानकारी दी साथ ही हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर शुभकामनाये दी थाना प्रभारी ने सभी बच्चो को चॉकलेट वितरित की शिवम् शर्मा , कृष्णपाल सेंधव ,व आनंद पिपलोदिया उपस्थित रहे


