तलवार लेकर घुमते बदमाश को महाकाल थाना पुलिस ने धर दबोचा


उज्जैन वैभवसिह को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की हर्षद उर्फ बल्लू पिता राजेन्द्र मोगरकर निवासी कतिया बाखल, उज्जैन का स्मार्ट पार्किंग में तलवार लेकर कोई अपराध घटित करने की नियत से घुम रहा है सूचना पर महाकाल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हर्षद उर्फ बल्लू पिता राजेन्द्र मोगरकर उम्र 32 साल निवासी 19/7 श्रीराम पैलेस कतिया बाखल, उज्जैन* को लोहे की धारदार तलवार सहित पकडा, आरोपी के विरुध्द अप. क्रमांक 202/25 धारा 303(3) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया। अपराध को निरंतर रखने के लिए

पुलिस अधीक्षक उज्जैन, अति. पुअ. नितेश भार्गव के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली राहुल देशमुख के कुशल मार्ग दर्शन में निरी. नरेन्द्र बहादुरसिह परिहार थाना प्रभारी महोदय की टीम द्वारा कोंबिंग गश्त के दौरान हर्षद उर्फ बल्लू पिता राजेन्द्र मोगरकर उम्र 32 साल निवासी 19/7 श्रीराम पैलेस कतिया बाखल, उज्जैन को मुखबिर सूचना पर स्मार्ट पार्किंग से तलवार सहित पकडा।

जप्त मशरुका- एक लोहे की धारदार तलवार कीमती 700 रुपये की

सराहनीय भुमिका -निरी. नरेन्द्र बहादुरसिह परिहार 2. प्र.आर. 1048 वैभवसिह प्र.आर.385 मुनेन्द्र सिह आर. 1795 बृजेश बागडिया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles