*थाना प्रभारी सुजावल जग्गा का स्थानांतरण होने पर किया विदाई समारोह*
हाटपीपल्या/। भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
थाना हाटपिपल्या में पदस्थ थाना प्रभारी आई पी एस सुजावल जग्गा ने हाटपीपल्या में एक अलग ही पहचान बनाई ,उन्होंने थाने को ISO सर्टिफिक से थाने पर एक अलग ही छवि बनाई, उनका गांव गांव जा कर चौपाल लगाना ओर पब्लिक को हो रहे फ्रॉड के बारे में जागरूक करना ये सब बातों से हाटपीपल्या ओर आस पास की जनता बहुत खुश थी क्योंकि आज तक इस प्रकार के थाना प्रभारी ना ही हाटपीपल्या में आए है , थाना प्रभारी ने अपनी दबंगता से देवगढ़ चौराहा का अतिक्रम भी हटवाया है जिससे हाटपीपल्या में अलग ही पहचान मिली है, लेकिन अब थाना प्रभारी सुजावल जग्गा जी को आगे की ट्रेनिंग के लिए आगे जाना होगा, थाना हाटपीपल्या के स्टाफ द्वारा शुक्रवार शाम को उनका विदाई समारोह रखा गया , इसमें स्टाफ के साथ में नगर सुरक्षा समिति सदस्य ,नरसिंह मंदिर समिति के सदस्य, अजाक्स संघ के सदस्य,पार्षद गण,पत्रकार गण, हाटपीपल्या नगर की गणमान्य नागरिक गण एवं हाटपीपल्या के नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सेंधव, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना,जोगेंद्र सरपंच बढ़ियामांडू, सभी ने मिलकर जग्गा जी को शाल श्री फल एवं हार माला पहनाकर ,स्मृति चिन्ह भेंट कर, विदाई दी
*इस अवसर पर दैनिक भविष्य दर्पण अखबार के संवाददाता नीरज सोलंकी द्वारा थाना प्रभारी सुजावल जग्गा को उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया!
संचालन गौरव चंद्रावल ने किया
आभार अर्पित जायसवाल ने माना
*थाना प्रभारी सुजावल जग्गा* ने कहा बहुत ही शानदार एवं यादगार अनुभव रहा हाटपीपल्या का एवं यहां की जनता ने भी बहुत सपोर्ट किया एवं एस पी पुनीत गेहलोत सर की गाईडलाईन थी और जो विजन था जिसको इम्प्लीमेंट करने के लिए हाटपीपल्या के लोग एवं समस्त मिडिया हो या अध्य्क्ष जी हो विधायक जी हो या नगर सुरक्षा समिति के सदस्य हो सब लोगो ने सपोर्ट किया एवं उन्होंने कहा 9 हफ्ते में 125 FIR रजिस्टर्ड करी जिसमे से 120 का निराकरण भी कर लिया उनके चालान भी पेस किये है नयायालय में इसके अलावा 350 से ज्यादा कैमरा इंस्टाल करवाए जन सहयोग से जिसका जियोटैगिंग भी करा हुआ है, एवं थाने हाटपीपल्या को ISO सर्टिफिकेट भी कर वा लिया गया है जिसमे टीम वर्क एवं एस पी पुनीत सर के सपोर्ट से अचीव किया एवं इसके अलावा सायबर फ्रॉड के केस में 87 हजार एक टीचर का एवं 46 हजार सायबर फ्रॉड के रिटर्न करवाया , कम से कम दो लाख रूपये तक रिफंड करवाए एवं जो आपराधिक प्रवर्ति के लोग है जो शांति भंग कर सकते है 2 महीने के अंदर अंदर 94 लाख बाउंड ओवर करवाया गया तहसीलदार एवं एस डी एम साहब से निर्देश प्राप्त करके ,बहुत ही अच्छा टर्न ऑवर रहा सबके सपोर्ट से एवं हाटपीपल्या की जनता के लिए कहा पुरे क्षेत्र से बहुत ही सपोर्ट रहा एवं हाटपीपल्या के लोग पॉजिटिव एवं रिसपेक्टिव है जिन्होंने चालानी कार्यवाही में भी सपोर्ट किया एवं उन्होंने कहा में बहुत खुश नसीब हु की मुझे थाना हाटपीपल्या में सेवा देने का मौका मिला


