अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई तेंदुए की मौत

सड़क हादसे में मारे गए नर तेंदुए का पोस्टमार्टम कर कराया अंतिम संस्कार, जांच में जुटा वन विभाग

*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*

सतवास। सतवास से पुनासा रोड पर धर्मेश्वर मंदिर के पास गुरुवार रात सड़क हादसे में मारे गए नर तेंदुए का शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। शुक्रवार को डॉग स्क्वाड ने भी घटनास्थल और आसपास सर्चिंग की।

वन विभाग कन्नौद के एसडीओ एसएल यादव ने बताया कि गुरुवार शाम 6 से 7 बजे के बीच किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई थी। शव को सुरक्षित स्थान पर रखवाकर शुक्रवार शाम बगलानी बिट के कक्ष क्रमांक 344 में उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में तेंदुए की गर्दन के पीछे और दाहिनी पसलियों में गंभीर चोट के निशान मिले, जिससे आंतरिक रक्तस्राव हुआ और तेंदुए की मौत हो गई। शव से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। शुक्रवार को डॉग स्क्वाड की मदद से जांच कराई गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एक संदिग्ध बिना नंबर का वाहन दिखाई दिया है, जिसकी पहचान की जा रही है। फिलहाल चार वाहनों को चिन्हित कर जांच जारी है, वहीं कुछ चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।पानी की तलाश में तेंदुए के सड़क पर आने की संभावना पर एसडीओ यादव ने कहा कि जिस दिशा से तेंदुआ आया, वहां पहले से ही पानी उपलब्ध है। तेंदुए सड़क किनारे जा रहा था संभवतः फेंसिंग के कारण वापस पलटके आ रहा हो और अचानक वाहन की चपेट में आ गया।

यह हादसा वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। जंगलों से सटे मार्गों पर चेतावनी संकेत, गति नियंत्रण और रात्रिकालीन निगरानी जैसे इंतजाम बेहद जरूरी हैं। समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसे हादसे बढ़ सकते हैं।

पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के दौरान वेटरनरी डॉक्टर जेपी यादव, तहसीलदार हरिओम ठाकुर, रेंजर विधि सिरोलिया, ऋतु चौधरी, जनप्रतिनिधि इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles