उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण की वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य एवं ऑपरेशन सिंदुर में प्रदर्शित सेना के शौर्य एवं पराक्रम के लिये विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन जिले के समस्त मण्डलों में किया जाना है। जिस हेतु भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी का मार्गदर्शन मिला।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस प्रकार सम्राट विक्रमादित्य ने विदेशी आक्रमणकारियों को पराजित कर देश से खदेड़ दिया था, आज फिर से हमारी सेना ने वहीं शौर्य ओर पराक्रम दिखाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की सेना ने पाकिस्तान में दाखिल होकर दुश्मनों से बदला लिया। भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम ओर अदम्य साहस पर संपूर्ण देश को गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया के सामने हमारी सेनाओं ने साहस ओर शौर्य के प्रमाण दिये है। हमने एकजूट होकर विश्व को यह संदेश दिया कि दुश्मन कितना ही चालक क्यों ना हो, हम अपनी एकता को अशुर्ण रखेगें। उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी है, यह सम्राट विक्रमादित्य के पराक्रम की नगरी है।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री राजेश धाकड ने कहा कि राष्ट्रीय एकता सर्वाेपरि है, इसे यदि शत्रुओं ने हानि पहुंचाने की कोशिश की तो उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में नौ स्थानों पर आतंकियों के ट्रेनिंग केम्प को मिट्टी में मिला दिया, ओर पूरे विश्व को दिखा दिया कि भारत अब आतंकवादी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा, उन्हेानें कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारत सैनिकों का मनोबल बढाना ओर उन्हें धन्यवाद देना है। जिलाध्यक्ष ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम एवं भारतीय सेना की वीरता एवं ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में निकलने जा रही तिरंगा यात्रा में सर्वसमाज ओर जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता मण्डल स्तर पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा में आवश्यक रूप से शामिल हो। जिसके अंतर्गत पार्टी हर नागरिक तक पहुंचकर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में बताये। बैठक में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्मजयंती समारोह बनाने के लिये जिले की टोली का गठन किया, व उनकी जिम्मेदारियों को बताया गया। बैठक को सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान ने भी संबोधित कर विशाल तिरंगा यात्रा निकालने का आव्हान किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री श्री गौतम जी टेटवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह चौहान, विधायक श्री जितेन्द्र पण्ड्या, श्री सतीश मालवीय पूर्व विधायक श्री ताराचंद गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अंतरसिंह देवड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी जिला महामंत्री श्री नाहरसिंह पंवार, श्री गणपत डाबी, श्री धर्मेश जायसवाल मंचासीन थे। बैठक का संचालन तिरंगा यात्रा कार्यक्रम जिला प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश यादव ने किया, आभार जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता रघुवंशी ने माना।
उक्त बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा के रूप में शहीद पार्क पर पहुंचे जहां से उज्जैन नगर एवं ग्रामीण जिले की संयुक्त विशाल तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए। जिसको मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री कैलाश बोड़ाना एवं श्री गजेन्द्र परमार ने दी।