- भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
देवास जिले के करनावद के वार्ड क्रमांक 15 की कांग्रेस पार्षद चम्पा बाई गांगोलिया एवं वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस पार्षद मांगीलाल लोधी को दिनांक 19/5/2025 को नगर परिषद करनावद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा विकास कार्यों के नाम पर भोपाल मुख्यमंत्री से मुलाकात के बहाने ले जाया गया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने के बाद उनके गले में जबरन भाजपा का दुपट्टा डालकर यह प्रचारित किया गया कि वे अब भाजपा के पार्षद हैं।
लेकिन दोनों पार्षदों ने इस साजिश का डटकर विरोध किया और साफ-साफ कहा:
“हम कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी थे, कांग्रेस से चुनाव जीते हैं और कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। न भाजपा की सदस्यता ली है, न कभी लेंगे!”
इस अवसर पर बागली जनपद उपाध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर ,जनपद सदस्य कमल मस्कले और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे


