उज्जैन पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को सफलतापूर्वक दस्तयाब कर एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि पुलिस की तत्परता, समर्पण और तकनीकी दक्षता किसी भी चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। दिनांक 10 अप्रैल 2023 को महाकाल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के गुमशुदा होने की सूचना पर प्रकरण क्रमांक 174/2023 धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित जांच प्रारंभ की गई। प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम द्वारा निरंतर प्रयास किए गए। आज दिनांक 23 मई 2025 को उक्त बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया।
सराहनीय भूमिका:
इस सफलता में विशेष रूप से निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही:
- निरीक्षक गगन बादल
- निरीक्षक राजकुमार मालवीय
- उपनिरीक्षक कविता मंडलोई
- उपनिरीक्षक गजासिंह पटेल
- प्रतीक यादव (साइबर सेल)
- प्रधान आरक्षक राजपाल (साइबर सेल)
- आरक्षक पंकज पाटीदार, शशांक, आशीष चौधरी
- महिला आरक्षक सुजाता
- सैनिक राहुलसिंह परिहार
टीम ने न सिर्फ भौतिक संसाधनों का उपयोग किया, बल्कि साइबर तकनीक का प्रभावी प्रयोग कर बालिका को ट्रेस करने में सफलता प्राप्त की।


