कैलाश एम्पायर कॉलोनी में गंगेश्वर महादेव का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ 


उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में कैलाश एम्पायर कॉलोनी, मक्सी रोड,में श्री गंगेश्वर महादेव(शिव परिवार),श्री समर्थ रामदास हनुमान व शीतला माता,विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर का लोकार्पण समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्थी से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में हेमाद्रि,दशविधि अन्नाधिवास, जलाधिवास, दुग्धाधिवास,कलश यात्रा,देवताओं का कॉलोनी में भ्रमण,मंडल प्रवेश,मंडल पूजन,देवताओं का आह्वान, फ़लाधिवास, पुष्पाधिवास, सैय्याधीवास,आदि संपूर्ण प्रक्रिया विधि विधान से संपन्न हुई। पूरे कार्यक्रम के दौरान ,सभी रहवासियों ने पूरे समारोह में अपने पूरे परिवार सहित अपनी संपूर्ण सहभागिता पूरे जोश के साथ दर्ज करवाई।कार्यक्रम में देवताओं को कलश यात्रा के माध्यम से पूरी कॉलोनी में,ढोल नगाड़े,बग्गी, बैंड बाजे के साथ , पूरे कॉलोनी वासियों ने सर्वमंगल की कामना से भ्रमण करवाया।कॉलोनी की समस्त युवाशक्ति ने पूरी कॉलोनी को इस दौरान भगवामय कर दिया,जिससे पूरी कॉलोनी की रौनक और वातावरण पूरे समय दिव्य दिखाई दिया,कार्यक्रम में सुंदरकांड का भी आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें सभी ने देवी के तीनों बाल रूपों,श्री राम सीता,हनुमान,राधे कृष्ण के दर्शन कर पूजा अर्चना की,एवं कॉलोनी में सुख शांति की कामना की।समारोह में नगर भोज के आयोजन में हजारों सनातनियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया,समस्त संसार का मंगल हो,कॉलोनी में धर्म की गंगा सदा बहती रहे,इस उद्देश्य से पूरी कॉलोनी वासियों ने निरंतर पूजा अर्चना में भाग लेकर,भगवान को बड़े ही प्रेम से विराजित किया,जिसकी दिव्य अनुभूति देखते ही बनती हे। समारोह का समापन अपरा एकादशी पर ,फरियाली खिचड़ी प्रसाद वितरण एवं भव्य भजन संध्या के साथ संपन्न हुआ पूरे समारोह में कॉलोनी की युवाशक्ति,महिलाशक्ति का विशेष योगदान प्राप्त हुआ। मंदिर निर्माण,प्राणप्रतिष्ठा समारोह,भोजन प्रसादी वितरण,आदि सभी कार्य जनसहयोग से संपन्न हुए। संपूर्ण मंदिर निर्माण,प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कॉलोनी के रहवासी प्रमोद सिंह पंवार,संजय सिंह तोमर,रूपेश तिवारी,अरुण मालवीय,चेतन व्यास, राहुल पाटीदार,आशीष भारती,रवि सोनी,जसवंत सिंह चौहान,, डॉ नरेंद्र मंडोरिया,अनिकेत सिंह तोमर,महिला शक्ति से वर्षा तोमर,रेखा पाटीदार,सुमन पंवार,शीतल मालवीय, डॉ दीपिका मंडोरिया,आदि समस्त कॉलोनी वासियों का संपूर्ण व्यवस्थाओं में सहयोग प्राप्त हुआ।जानकारी प्रमोद सिंह पंवार के द्वारा दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles