दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग प्रशिक्षण उपरांत पहली बार गांव आगमन पर अलग अलग क्षेत्र में सिलेक्शन हुए बालक और बालिकाओं का स्वागत सम्मान


  • भविष्य दर्पण /नीरज सोलंकी

हाटपीपल्या के समीप गांव विजय नगर की बालिका सोनू पिता गुलाब सिंह सेंधव का दिल्ली पुलिस प्रशिक्षण उपरांत पहली बार गांव में आगमन पर समस्त ग्रामीण जनों द्वारा भव्य जुलूस निकालकर हार माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया ,

ग्राम फांगटी के बालक भूपेंद्र सिंह पिता सुरेंद्र सिंह को दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग पूरी करने पर ग्रामीणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी , ओर ग्राम देवगढ़ की बालिका धीरज भवेंल का भी ग्रामीजनों ने हार माला पहनाकर गांव में जग जगह स्वागत किया गया

हाटपीपल्या नगर की शिवानी जाट एवं ऋषिका जाट का भी हाटपीपल्या में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया शिवानी जाट का दिल्ली पुलिस में चयन हुआ एवं ऋषिका जाट का राज्यस्तरीय वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जिस पर नगर वासियों ने हार माला पहनाकर एवं मिठाई बाट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया एवं नर्मदा ग्राम भारती शिक्षा समिति एवं राष्ट्रीय जाट महासभा द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles