ऑपरेशन मुस्कान में 02 नाबालिक बालिकाओं को किया गया दश्तयाब ।

*ऑपरेशन मुस्कान में 02 नाबालिग बालिकाओ को किया गया दश्तयाब*

भविष्य दर्पण में घनश्याम भदौरिया

*परिजनो के चेहरे में लौटाई गई फिर से मुस्कान*

नाबालिगो से संबंधित प्रकरणो में दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अपहृत हुये बालक बालिकाओ को दस्तयाब करने हेतु देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सौम्या जैन व एसडीओपी बागली सुश्री श्रृष्टी भार्गव को अपने अधीनस्थ थाना क्षेत्र के अपहृत बालक बालिकाओ को ढूंढकर दस्तयाब करने तथा आरोपीयो पर सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था इसी तारतम्य में थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिनवानी निवासी द्वारा सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग लडकी को दिनांक 01.05.2025 के समय रात करीबन 10 से 11 बजे के बीच एवं ग्राम भैसून निवासी फरियादी द्वारा सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग लडकी को दिनांक 22.05.2025 को रात करीबन 11.00 बजे कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कांटाफोड में क्रमशः अपराध क्रमांक 161/2025 एवं अपराध क्रमांक 185/2025 धारा 137(2) बी०एन०एस० का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो उक्त दोनो प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड निरीक्षक सुरेखा निमोदा द्वारा अधीनस्थ स्टॉफ की टीम बनाकर नाबालिग अपहृताओ की तलाश की गई पुलिस द्वारा अपने पारंपरिक तरीको एवं तकनीकी आधारो पर काम किया जो अपराध क्रमांक 185/2025 धारा 137(2) बी०एन०एस० की अपहृता को आष्टा सीहोर से दीपक पिता हरदेव कनेरिया जाति बलाई उम्र-22 साल निवासी भैसून एवं अप०क्र0 161/2025 की अपहृता को इंदौर से दश्तयाब किया गया है दश्तयाब अपहृताओ के माननीय न्यायालय में कथन लेखबद्ध कराने उपरांत उसके आधार पर आगामी कार्यवाही की जावेगी उपरोक्त् कार्यवाही में निरीक्षक सुरेखा निमोदा थाना प्रभारी कांटाफोड, उ०नि० विनय सिंह बघेल, प्र0आर0 851 सुनील गोफनिया,

प्र०आर० 790 श्रवणदायमा, 789 अशोक शर्मा, प्र०आर० 788 सुरेश चरपोटा, आर0369 राकेश रावत थाना कांटाफोड एवं प्र०आर० सचिन चौहान, शिवप्रताप सेंगर सायबर सेल देवास की सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles