*ऑपरेशन प्रहार में थाना कांटाफोड पुलिस द्वारा 920 ग्राम गांजा, प्रेशन प्रो मोटर साईकल किया जप्त*
आरोपी को लिया हिरासत में।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री पुनीत गहलोत के द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ के विरूद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण कन्नौद श्रीमति सौम्या जैन एवं एसडीओपी महोदय बागली सुश्री श्रृष्टी भार्गव के मार्गदर्शन में दिनांक 23.05.2025 को मुखबिर से सूचना के आधार परपृथक पृथक टीम बनाई जाकर घेराबंदी कर ट्रिचिंग ग्राउंड कांटाफोड के सामने पुंजापुरा तरफ से आ रही मोटर साईकल क्रमांक MP 41 MT 4205 को रोककर चेक करते लाल रंग की साडी की पोटली में गांजा भरा हुआ मिला जिसका वजन करते 920 ग्राम वजन होना पाया गया आरोपी नौशाद पिता रज्जाक शाह जाति फकीर उम्र-26 साल द्वारा अवैध रूप से गांजा कब्जे में होना पाया गया जो आरोपी नौशाद से 920 ग्राम गांजा कीमती 9000/- रूपये करीबन एवं मोटर साईकल क्रमांक MP 41 MT 4205 कीमती करीबन 50 हजार को जप्त किया गया आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर गांजे के लाने ले जाने संबंधी पूछताछ की जा रही है आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 186/ 2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेखा निमोदा, उ०नि० कैलाश नारायण परमार, उ०नि० विनय सिंह बघेल, सउनि सूबेदार यादव, प्र०आर० 789 अशोक शर्मा, प्र०आर० 229 रामवीर सोलंकी, प्र०आर० 790 श्रवण दायमा, आर0 1050 संजय राजावत एवं आरक्षक 369 राकेश रावत की सराहनीय भूमिका रही है।


