- भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या में 28 मई को मां नर्मदा पाईप लाईन का लोकार्पण मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा होने जा रहा है लेकिन हाटपीपल्या की अभी भी समस्या खत्म नहीं हो रही है,वार्ड क्रमांक 5 में कई दिनों से गड्ढे खुदे हुए हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है,सोमवार रात्रि को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ‘कप्तान’ ने खुद ठेकेदार को फोन लगाकर बुलाया और वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया,आश्चर्य की बात यह है कि भाजपा की सरकार और नगर में भाजपा का अध्यक्ष होते हुए भी ज़मीनी स्तर पर कार्य कांग्रेस नेता को करवाना पड़ रहा है,यह स्थिति बताती है कि भाजपा के नेता सिर्फ सत्ता में हैं, सत्ता में सिर्फ सेवा में नहीं।” यह सवाल कांग्रेस नेता अशोक कप्तान ने उठाया ,उनका कहना है ऐसे ओर भी वार्ड हैं जिनमें यही हाल है, वार्ड नंबर 11 में भी जहां अभी तक काम अधूरा पड़ा है,


