ये प्याज नहीं, किसान की मेहनत की अर्थी है


  •  भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

हाटपिपल्या नगर में कांग्रेस के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ, जहाँ प्याज की गिरती कीमतों के खिलाफ ‘प्याज की शव यात्रा’ निकाली गई।

किसानों की पीड़ा को करीब से महसूस किया

2-3 रुपये प्रति किलो में बिक रही प्याज ने अन्नदाता की कमर तोड़ दी है,यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर करारा सवाल है जो किसानों की मेहनत का मोल नहीं समझता,हमारी माँग है कि सरकार तत्काल 15 रुपये प्रति किलो समर्थन मूल्य तय करे और खरीदी शुरू की जाए,अगर सरकार अब भी नहीं जागी, तो यह आवाज़ और बुलंद होगी-और आंदोलन और तेज़ होगा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ में मिलकर आंदोलन करेगी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक कप्तान,किसान कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मुकाती, बी एल मोदी, नगर अध्यक्ष गुड्डू जायसवाल, पूर्व पार्षद कैलाश पटेल नागदा, पार्षद राजेश तंवर, अरुण बराया,दीपक गुर्जर, रोहित ,राजेश पटेल, जगदीश पटेल देवेन चौधरी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles