बाराती बन कर पहुंची खनिज विभाग की टीम, दस टैक्टर टॉली किए जब्त।
भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया
सतवास न्यूज़ खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।
सतवास के फतेहगढ़ घाट पर रेत का अवैध उत्खनन कई वर्षों से जारी हैं । यह न तो खदान है न कोई मुख्य स्त्रोत के बावजूद रेत का खेल यहां बड़े पैमाने पर जारी है। दरासल यहां 
अन्य घाटों से नावों द्वारा यह रेत लाई जाती है फिर यह से टैक्टर टॉली के माध्यम से बड़ी मात्रा में परिवहन कई वर्षों से जारी है। साल भर में खनिज विभाग द्वारा दो चार बार कार्यवाही कर के इतिश्री कर दिया जाता है।
शनिवार को खनिज विभाग देवास की टीम बाराती बन कर सजी हुई कार से फतेहगढ़ घाट पहुंची । बरातियों के कपड़े में अवैध उत्खनन और परिवहन वाले लोग कमर्चारियों ओर अधिकारियों को नहीं पहचान पाएं और करीब दस टैक्टर टॉली जब्त कर के सतवास थाने की अभिरक्षा में खड़ा करा। तहसीलदार कन्नौद अंजली गुप्ता ओर सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर ने बताया कि जिलाधीश देवास के निर्देश पर एस डीएम कन्नौद के मार्गदर्शन में खनिज विभाग देवास का अमला बाराती बन कर पहले घाट पर पहुंचा फिर कन्नौद सतवास की सयुक्त टिम घाट पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए करीब 10 टैक्टर टॉली जब्त किए गए । आगे की कार्यवाही जिलाधीश देवास द्वारा की जावेगी।


