विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शिक्षक मनोज दुबे ने बच्चों को बताया साइकिल चलाने के फायदे।

विश्व साइकिल दिवस दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया साइकिल चलाने का महत्व।

    भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शिक्षक मनोज दुबे द्वारा बताया गया।आज विश्व सायकल दिवस हे, हम लगभग प्रतिदिन विद्यालय के मैदान में , विद्यालय के बेटे – बेटियों के साथ ” फिट इंडिया मूवमेंट ” के तहत स्वास्थ जागरूकता के लिए गतिविधियाँ करते ही रहते हे।

इसी क्रम में आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल से होन वाले फायदे के बारे में शिक्षक मनोज दुबे ने बताया कि,

रोज़ाना साइकिल चलाने से कई शारीरिक और मानसिक फायदे होते हैं, जैसे कि हृदय रोग का खतरा कम होना, वजन कम करना, तनाव कम करना, और मूड में सुधार करना। साइकिल चलाना एक एरोबिक एक्सरसाइज है जो आपके दिल को मजबूत करती है और रक्त संचार को बेहतर बनाती है, जिससे हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम कम होता है.

मनोज दुबे, शिक्षक ( सांदीपनि शा. उ. मा. वि. सतवास, जिलादेवास, (म. प्र.) ,

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles