- भविष्य दर्पण / नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या के समीप ग्राम बावल्या में भव्य कलश यात्रा एवं श्री राम दरबार की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए एवं श्रीराम यज्ञ समय प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं 3 से 6 बजे का आयोजन शुरू हुआ जिसमें 12 से 3 बजे तक राम कथा व्यास श्री लोकेशनंद जी शास्त्री बेटमा के मुखारविंद से एवं यज्ञ आचार्य श्री पं नरेंद्र जी वैष्णव धर्म गुरु के सानिध्य में प्रारंभ हुआ जिसमें समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए
एवं 7 जून को ग्राम बावल्या में कवि सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें कवि सर्व श्री जानी बैरागी हास्य सम्राट राजोदा, श्री मिट्ठू मिठास चेन्नई तमिलनाडु, श्री मति मोनिका हठीला कच्छ भुज गुजरात,सुश्री सुनीता पटेल संस्कार धानी जबलपुर,श्री नागेंद्र ठाकुर राजगढ़,श्री रोहित झन्नार हास्य कवि इंदौर प्रस्तुति देंगे संचालन हास्य कवि पंकज जोशी देवास करेंगे


