जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कमलापुर में बावड़ी उत्सव मनाया।

*कमलापुर की हाथी बावड़ी ऐतिहासिक धरोहर*  *अधिवक्ता प्रवीण चौधरी*

भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया

कमलापुर। म प्र जन अभियान परिषद के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन द्वारा कमलापुर में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बावड़ी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

मुख्य वक्ता अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी ने कहा कि कमलापुर की हाथी बावड़ी ऐतिहासिक धरोहर है। उन्होंने कहा कि बावड़ीउत्सव जलसंरचना सांस्कृतिकमूल्यों  ऐतिहासिक धरोहरों केसंवर्धन का सहेज ने का नाम उत्सव है।जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कमलापुर का बावड़ी उत्सव लोकमाता अहिल्याबाई की त्रि शताब्दी के अवसर पर लोकमाता द्वारा किए गए पुण्य कार्यों को क्रियान्वित करने का अवसर है। देवास जिले की तीन ऐतिहासिक धरोहरों में कमलापुर की हाथी बावड़ी भी शामिल है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह भंडारी द्वारा जल के महत्व को बताते हुवे कहा कि हमारे पूर्वजों के द्वारा जो जल संरचनाएं बनाई है उसे संभालें यदि उसकी चिंता नहीं करी तो आने वाले समय में पानी को लेकर संघर्ष करना होगा

कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष हुकुम पटेल द्वारा हाथी बावड़ी के संरक्षण हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी

म प्र जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक प्रफुल्ल पाठक द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बावड़ी उत्सव कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा की म प्र जन अभियान परिषद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में 1200 बावड़ी को जन सहयोग से साफ स्वच्छ करने का कार्य किया हे एवं उन पर आज बावड़ी उत्सव कार्यक्रम किए जारहे हैं

कार्यक्रम के शुभारभ अवसर अतिथियों द्वारा बावड़ी का पूजन नर्मदाष्टक के साथ किया गया इस दौरान मां नर्मदा की आरती भी की गई एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था एवं व्यक्तियों का सम्मान भी अथितियो द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामचन्द्र जी डोड की उपस्थिति में सम्मान कार्यक्रम किया गया इस दौरान नवांकुर समिति के संदीप बिंजवा सुनील नामदेव परामर्शदाता राजेंद्र सिंह सेंधव गोकुल राठौर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कानूनगो ,प्रेम नारायण मेशरिया ,श्याम सिंह दरबार, अजय विश्वकर्मा ,गिरधर परमार , शुभम गोस्वामी, कमल राठौर,लाखन प्रजापत, प्रेम नारायण जाट ,मोहनलाल प्रजापत, अजय राजपूत,राकेश सेंधव ,जीवन सोलंकी आदि उपस्थित थे

कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग पीठ के जिला प्रभारी एवं प्रस्फुटन समिति कमलापुर के अध्यक्ष राकेश जाट द्वारा किया गया आभार परामर्शदाता महेश सोलंकी द्वारा किया गया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles