भारतीय थल सेना में ट्रेनिंग पूरी कर आने पर क्षेत्रवासियों ने स्वागत सम्मान किया।

  • भारतीय थल सेना में ट्रेनिंग पूरी कर आने पर क्षेत्र वासियों ने स्वागत सम्मान किया

हाटपीपल्या /भविष्य  दर्पण/ नीरज सोलंकी

हाटपीपल्या के समीप ग्राम धनोरी के शिवराज सिंह ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह ठाकुर ने भारतीय थल सेना में राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट सेंटर दिल्ली से ट्रेनिंग पूरी कर प्रथम आगमन पर क्षेत्रवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर एवं हार माला पहनाकर, साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया यह स्वागत यात्रा जीपसी द्वारा अमलाताज फाटा से ग्राम बढ़ियामांडू होते हुए ग्राम धनौरी तक निकाली गई , जिसमें ग्राम बढ़ियामांडू की जनता द्वारा भी जगह जगह स्वागत किया जिसमें हाटपीपल्या क्षेत्रीय विधायक मनोज जी चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सेंधव, सरपंच गजराज सिंह सेंधव बामनी, सरपंच चेतनसिंह चिल्खी,

सरपंच जितेंद्र सिंह, मनापिपल्या,सरपंच जोगेंद्रसिंह,बढ़ियामांडू,हर्षवर्धन दीपक जोशी, नीलकंठ जोशी, सहायक सचिव प्रेम सिंह सेंधव, सहित सभी ग्रामीण जन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles