प्रजापिता ब्रह्माकुमारी हाटपिपल्या केंद्र पर पर्यावरण दिवस मनाया गया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी हाटपीपल्या सेंटर पर पर्यावरण दिवस मनाया गया

 

हाटपीपल्या /भविष्य  दर्पण/ नीरज सोलंकी

 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी हाटपीपल्या सेंटर पर पर्यावरण दिवस मनाया गया देवास जिला के इंचार्ज आदरणीय राजयोगिनी प्रेमलता दीदी जी बताया। बीके मनीषा दीदी बीके ज्योति बहन बीके पुल श्री बहन बीके रजनी दीदी ने बताया विश्व पर्यावरण सारे विश्व के अंदर पर्यावरण रक्षा के लिए मनाया जाता है ताकि आने वाला जेनरेशन इस प्रकृति का आनंद ले सके परमात्मा ने हम सभी को बहुत सुंदर यह खेल समझाया है की है यह खेल है ही तीन सत्ताओं के बीच एक पुरुष अर्थात आत्मा परम पुरुष अर्थात प्रकृति पति परमात्मा और प्रकृति यह तीन सत्ताओ के बीच में संसार का खेल चलता रहता है एक हे बाहर की प्रकृति और एक मनुष्य की आंतरिक प्रकृति हे हमेशा देखा गया है मनुष्य की आंतरिक प्रकृति का प्रवाह बाहर की प्रकृति पर पड़ता है इसलिए आवश्यकता है आंतरिक प्रकृति को सही करें ताकि बाहर की प्रकृति को भी सुरक्षित रख सके जब पेड़ पौधा लगाते हैं तो जितना शुद्ध वाइब्रेशन देते हैं उतना वह पौधा फलता फूलता है इसलिए अगर हमें अपनी आंतरिक प्रकृति को ठीक रखना है तो परमात्मा प्रकृति पति हमें यही ज्ञान देते हैं कि हमारी आदि अनादि प्रकृति बहुत सात्विक सतो प्रधान थी और उस सतों प्रधान प्रकृति में जब हमारे मन को स्थिर कर देते हैं तो हमारे मन से चारों ओर शुद्ध वाइब्रेशन प्रभावित होते हैं और बाहर के नेचर को भी बहुत सुंदर भली भूत कर सकते हैं भारत के लिए कहां जाता है यह भूमि बहुत सुंदर आभा युक्त थी तो पुनः हमें आभा विकसित करना है और पर्यावरण का संरक्षण करना है तो प्रकृति पति आ करके हमें कहते हैं स्वयं को आत्मा निश्चय करें परमात्मा को याद करें परमात्मा से सकारात्मक ऊर्जा लेकर सारे संसार में प्रकृति के अंदर प्रवाहवित करें आत्माओं में सात्विक ऊर्जा को प्रवाह करेंगे तो हम यह संसार को वसुदेव कुटुंबकम की भावना ओ से पुनः जागृत कर सकेंगे और इस संसार को पुनः स्वर्णिम संसार बना सकेंगे सभा में उपस्थित मनीषा दीदी तथा सभी बी के भाई बहने

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles