कथा वाचक पूजा शर्मा ने कहा कि भगवान को इंसान में अहंकार पसंद नहीं है भगवान को तो निर्मल स्वभाव के वह हमेशा सभी को मान सम्मान देते रहे ऐसे भक्तों के घर भगवान प्रसन्न होते हैं
हाटपिपल्या /भविष्य दर्पण/ नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या के समीप ग्राम गुरीया मैं आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आज छठे दिन कथा वाचक पूजा शर्मा ने कहा कि भगवान को इंसान में अहंकार पसंद नहीं है भगवान को तो निर्मल स्वभाव के वह हमेशा सभी को मान सम्मान देते रहे ऐसे भक्तों के घर भगवान प्रसन्न होते हैं वह पूजा शर्मा ने कहा कि जहां श्रीमद् भागवत कथा होती है वहां स्थान पर आने से ही इंसान के आने से ही विभिन्न पाप नष्ट हो जाते हैं ग्राम गुरिया में श्री बालाजी धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आज छठा दिन की महा आरती जितेंद्र सिंह के पिता हरि सिंह सेंधव जजमान द्वारा की गई वह महाप्रसादी का वितरण किया गयाहै यहां श्रीमद् भागवत कथा का साथ दिवसीय है वह कल अंतिम दिन है इसमें सभी भक्तगण पधार कर श्रीमद् भागवत कथा का वह महाप्रसाद जी का लाभ लेवे अपील करता सेवा समिति ग्राम गुरीया वह कल के दिन महा शोभा यात्रा गांव में निकाली जाएगी


