भारतीय सेना में ट्रेनिंग पूरी कर आने पर प्रथम आगमन पर हाटपीपल्या के आर्यन राव ग्राम बावलिया के मोहित वैष्णव , अमलाताज के कृष्णपाल कलेशरिया एवं विशाल बागड़िया ग्राम शादीपुरा के अंशुसिंह राठौड़ का क्षेत्र वासियों ने स्वागत सम्मान किया
हाटपीपल्या/भविष्य दर्पण/ नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या एवं हाटपीपल्या के आसपास के समीप गांव के रहने वाले युवाओं का भारतीय सेना में चयन होने पर अपने परिवार का नाम रोशन किया ,हाटपीपल्या के आर्यन राव पिता मनीष राव का पूरे नगर में बैंड बाजे ढोल धमाके के साथ स्वागत सम्मान किया जगह जगह पुष्प वर्षा की गई ऐसे ही ग्राम बावलिया के मोहित वैष्णव का भी पूरे हाटपीपल्या में स्वागत किया और उनके ग्रह ग्राम बावलिया में भी जोर शोर से स्वागत किया हार माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया,ग्राम अमलाताज के कृष्णपाल कलेशरिया पिता प्रकाश कलेशरिया एवं विशाल बागड़िया का ट्रेनिंग पूरी कर प्रथम आगमन पर घटिया फाटा से अमलाताज तक पुष्प वर्षा कर एवं जगह जगह हार माला पहनाकर स्वागत किया गया।इसी प्रकार ग्राम शादीपुरा के अंशुसिंह पिता बजे सिंह का भी ग्राम वासियों ने साफा बांधकर गले में भगवा रुमाल एवं हार माला पहनाकर स्वागत किया गया , स्वागत में अपने अपने क्षेत्र की राष्ट्र प्रेमी जनता मौजूद रही


