कांटाफोड़ पुलिस ने किया वहान चोरी का खुलासा।

कांटाफोड़ पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा

भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया

दो लोगों को गिरफ्तार कर 04 मोटर साइकिल कीमत करीबन 3.5 लाख रूपये की जप्त की गई।

थाना कांटाफोड़ में फरियादी दिलीप पिता बलराम जाटव निवासी गजाखेड़ी ने सूचना दी की दिनांक 1 /6/2025 को सुबह करीब 8:00 में मेरी लाल व ब्लेक रंग की पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक MP41ZE को को सरकारी अस्पताल कांटा बोर्ड के सामने खड़ी करके मेरी जूते चप्पल की दुकान पर चला गया। रात्रि करीब 8:00 बजे में मेरी मोटरसाइकिल के पास गया तो जिस जगह मैंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी वहां नहीं मिली मेरी मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है रिपोर्ट पर से थाना कांटाफोड़ में अपराध क्रमांक 201/20 25 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं में शीघ्र अंकुश लगाए जाने तथा प्रकरण में चोरी हुई मोटरसाइकिल तथा आरोपी की शीघ्र पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय देवास पुनीत गहलोत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सौम्या जैन एवं एसडीओपी अनुभव बागली सुश्री सृष्टि भार्गव द्वारा निर्देशित किया गया था जो की विवेचना के अनुक्रम में ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगवाए गए कैमरे की मदद से घटना दिनांक 1 जून 2025 के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए गए जो पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में बनाए गए कम्युनिटी ग्रुपों में फुटेज शेयर किए गए जो मुखबिर एवं पुलिस सहयोगी लोगों द्वारा फुटेज में दिख रहे लड़के की पहचान राम पिता रमेश जाति हरिजन निवासी सलामत पूरा के रूप में की गई जो अन्य तकनीकी साक्षयो एवम् मुखबिरों की सूचना के आधार पर दिनांक 8 जून 2025 को राम पिता रमेश बोहरा जाति हरिजन उम्र 17 साल एवं उसके चाचा नीरज पिता गणेश बोहरा उम्र 22 साल जाति हरिजन निवासी सलामत पूरा को इंदौर से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिनके कब्जे से सलामत पुरll पूरा नदी किनारे झाड़ियां के बीच से अपराध सदर की चोरी गई पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया बाद आरोपी नीरज से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करते हुए उसके द्वारा इंदौर शहर से अलग-अलग स्थानो तथा अलग-अलग दिनांक को02 एचएफ डीलक्स एवं 01 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी चुराया जाना बताया गया जिसके कब्जे से उक्त तीनों मोटरसाइकिल भी जब तक की गई है आरोपियान के कब्जे से कुल चार मोटरसाइकिल कीमत 3: 50 लाख रुपए की जप्त की गई। आरोपी नीरज शातिर किसका होकर करीबन 10 साल से इंदौर में निवासरत है जितने पूछताछ में कुछ महंगे फोन भी चुरा कर लोगों को बेचना बताया है जिसकी तशदीक की जा रही है बाल अपचारी राम को किशोर न्यायालय देवास पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार ग्रह उज्जैन छोड़ा गया है एवं आरोपी नीरज को जे.एम.एफ.सी. कन्नौद मैं पेश किया गया जो न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपी को उपजेल कन्नौद दाखिल कराया गया चोरी के प्रकरण के खुलता में निरीक्षक सुरेखा निमोदा थाना प्रभारी कांटा फोड़ उ.नी. विनय सिंह बघेल प्र.आर.229 रामवीर सोलंकी प्र.आर.789 अशोक शर्मा प्र.आर.790श्रवण दायमा प्र.आर.851 सुनील गोफ़निया , सैनिक 34 अर्जुन थाना कांटा फोड़ एवं प्र.आर. सचिन चौहान साइबर सेल देवास की विशेष सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles