ऑपरेशन हवालात के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्रवाई 3 स्थाई वारंटी आरोपी हुए गिरफ्तार।

*“ऑपरेशन हवालात”के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*

3 स्थाई वारंटी आरोपी हुए गिरफ्तार।

 भविष्य दर्पण घनश्याम    भदौरिया

थाना नेमावर पुलिस के द्वारा चोरी के मामले में 03 वर्षों से फरार 5,000/- रुपये के इनामी स्थाई वारंटी आरोपी 01.मायाराम पिता प्रताप उर्फ करतार बंजारा उम्र 48 वर्ष निवासी साक्टया 02.धर्मेन्द्र पिता जयराम नायक बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी साक्टया को जिला हरदा से गिरफ्तार किया साथ ही एक अन्य आरोपी थाना नेमावर पुलिस के द्वारा मारपीट के मामले में 06 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी सीताराम उर्फ कल्लू पिता अमरसिंह उर्फ भूरा कोरकू उम्र 25 साल निवासी सवासडा को पुनासा जिला खण्डवा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में थाना नेमावर के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रं. 98/2022 धारा 379,511,34 भादवि के उक्‍त प्रकरण के आरोपी 01.मायाराम पिता प्रताप उर्फ करतार बंजारा उम्र 48 वर्ष निवासी साक्टया 02.धर्मेन्द्र पिता जयराम नायक बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी साक्टया विगत 03 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन मे थाना प्रभारी नेमावर श्री मनोज सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।

दिनांक 13.06.2025 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को जिला हरदा में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलतापूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 438 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 1,18,500/-रुपए का ईनाम उद्घोषित था ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles