ग्राम चीलखी में राष्ट्रीय संत श्री महेश गुरु जी पधारे
हाटपीपल्या /भविष्य दर्पण/ नीरज सोलंकी
इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव का फांगटी वाले नवल किशोर गुरुजी उमेश गिरी आचार्य जी ,मेहरबान सिंह ,रूगनाथ सिंह सेठ विजेंद्र सिंह नेताजी, सूरज सिंह, सुरेंद्र सिंह, नेपाल सिंह, रघुनाथ सिंह, रविंद्र सिंह , लखन सिंह, दीपेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह ,राजा भइया और पपन सिंह ने तिलक लगाकर श्रीफल भेंटकर स्वागत सम्मान किया …. पूज्य गुरुदेव ने सभी को धर्म के मार्ग पर चलने व राष्ट्र धर्म की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहने को कहा ,साथ ही जीवन में अगर सुखी रहना ही तो पर नारी शराब जूवा और सभी दुर्व्यासन से दूर रहने का आग्रह किया ,,,,
मुक्ति का कोई तू जतन करले रोज थोड़ा थोड़ा हरी का भजन करले ,,भजन के माध्यम से सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी व गांव
में चल रहे भव्य दिव्य राम लला के मंदिर निर्माण की सभी ग्रामवासियों को साधुवाद धन्यवाद दिया
में चल रहे भव्य दिव्य राम लला के मंदिर निर्माण की सभी ग्रामवासियों को साधुवाद धन्यवाद दिया

