*तेजाराम साहू बने भारतीय तैलीक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
(युवा प्रकोष्ठ)*
*खातेगांव न्यूज़ भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
समाज सेवा और संगठनात्मक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे युवा समाजसेवी एवं पत्रकार तेजाराम साहू को भारतीय तैलीक साहू राठौर महासभा, नई दिल्ली के राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एस. पी. गुप्ता द्वारा, संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सांसद रामनारायण साहू ‘बाबूजी’ और राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू के मार्गदर्शन में की गई। तेजाराम साहू के समाज सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देवास जिले के खातेगांव निवासी तेजाराम साहू को निर्देशित किया गया है कि वे अधिक से अधिक युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए सामाजिक जागरूकता और विकास को गति प्रदान करें।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजाराम साहू ने संगठन के समस्त वरिष्ठजनों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे “सबका साथ, सबका विकास” की भावना के साथ निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे।
तेजाराम साहू की नियुक्ति पर श्री नरेंद्र साहू जी राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रमुख श्री हरीश साहू (अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री), श्री सतेन्द्र साहू (राष्ट्रीय जनगणना प्रमुख), श्री नरेंद्र साहू (राष्ट्रीय युवा संगठन महामंत्री), श्री ओमप्रकाश साहू (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) तथा नगर साहू समाज खातेगांव सहित समाज के अनेक गणमान्यजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।


