उज्जैन। उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के ग्राम खेडा खजूरिया में अवैध व फर्जी तरीके से बिना मान्यता के संचालित हो रहे मा.वि. स्तर के विद्यालय पर कार्यावाही की मांग को लेकर जिलाधीश को शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा कि उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के ग्राम घोसला में विनय आदर्श पब्लिक स्कूल मा.वि. स्तर तक संचालित रहा है। डीपीसी के दौरान उक्त विद्यालय की मान्यता निरस्त कर दी गयी है। बावजूद विद्यालय के बाहुबली संचालको ने ग्राम खेडा खजूरिया जो कि महिदपुर तहसील के ही अंतर्गत है यहां अवैध व फर्जी तरीके से विद्यालय संचालित किये जाने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है।
जिसका सैकडो बच्चों के जीवन पर सीधा दुष्प्रभाव पडने की आशंका है। एक तो खेडा खजूरिया में स्थापित स्कूल की मान्यता नही है। दूसरी ओर घोंसला के लिये मान्यता थी लेकिन अब खेडा खजूरिया में पालको का गुमराह करने का षडयंत्र जारी है जिस पर अविलंब रोक लगाई जाने की मांग कलेक्टर से की ताकि शिक्षा के पावन क्षेत्र को अनावश्यक बदनामी न झेलना पडे । खेडा खजूरिया के समीपस्थ ग्राम से पीडित प्रताडित पालकगण ने कहा कि अनुरोध हमारी शिकायत पुख्ता आधारों पर आधारित है इस कारण इसकी जांच करवाई जाकर बाहुबली संचालकों के विरूद्ध पुलिस प्रकरण कायम करवाया जावे। उक्त विद्यालय मुख्य मार्ग पर संचालित होगा तथा बच्चों के जीवन को सीधा खतरा उत्पन्न हो गया है। भारी भरकम फीस ऐंठने का सिलसिला शीध ही चालू होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस मामले का लेकर शीघ्र संज्ञान लिया जावे कारण कि नवीन शिक्षा सत्र आरंभ होने के पूर्व इस मामले का निराकरण हो सके एवं बच्चों का जीवन बर्बाद होने से बच सके।