विश्व योग दिवस की तैयारी में दिया योग प्रशिक्षण।
विश्व योग दिवस की तैयारी में दिया, योग प्रशिक्षण
भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
सतवास – संकुल प्राचार्य आशा जोशी के मार्गदर्शन में, कृषि उपज मंडी सतवास के परिसर में, विश्व योग दिवस की तैयारी के संदर्भ में सतवास संकुल के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओ को योग का प्रशिक्षण दिया गया। योग से दैनिक जीवन में क्या लाभ हे , यह बताया गया तथा विभिन्न प्रकार के योग के अभ्यास को करवाया गया। प्राणायाम से आरम्भ करके, शवासन एवं शांति पाठ करके प्रशिक्षण पूर्ण किया गया। प्रशिक्षण ब्लॉक योग प्रभारी गोविन्द जोशी, लक्ष्मण दुखतावा, गोविन्द तंवर, राजेश परमार द्वारा दिया गया, आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक सुरेश रानिया द्वारा, संचालन मनोज दुबे द्वारा और सम्पूर्ण व्यवस्था विनोद मालवीय द्वारा की गई। रामदिन ठाकुर का सहयोग रहा।