सतवास पुलिस द्वारा 10.320 किलो गांजा व एक मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को लिया हिरासत में।


  • भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया

पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री पुनित गेहलोद के द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे इस तारतम्य में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सोम्या जैन, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के मार्गदर्शन में दिनांक 15.06.2025 को सूचना प्राप्त हुई की आरोपी शाकिर मेवाती पिता पिता कमरुद्दीन मेवाती मुसलमान निवासी दौलतपुर थाना इछावर जिला सीहोर एवं तूफेल पिता जलालुद्दीन मेवाती उम्र 28 साल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना इछावर जिला सीहोर एक मोटरसाइकिल पर बैठकर अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए खातेगांव के रास्ते से सतवास तरफ आने वाले हैं जिस पर थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक श्री बी.डी. बीरा द्वारा टीम का गठन कर सतवास खातेगांव रोड पर ग्राम पीपल कोटा के पास नाकेबंदी की गई तो एक मोटरसाइकिल एमपी 04 qs0529 आती दिखी जिस पर दो व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक आरोपी शाकिर मेवाती पिता कमरुद्दीन मेवाती निवासी दौलतपुर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया मौके पर एक आरोपी तुफैल मेवाती निवासी दौलतपुर को पकड़ा गया जिसके पास से एक सफेद रंग के थेली में 10. 320 kg मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ कीमती करीब दस लाख रूपये व एक मोटरसाइकिल मिली आरोपीगण तुफैल मेवाती और साकिर मेवाती निवासी दौलतपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर श्रीमान विशेष न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा उसे जेल दाखिल किया गया।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. बी.डी., उनि सरदार मंडलोई, ASI विष्णु मंडलोई,HC रवि राव, प्र.आर. 648 ओमप्रकाश पटेल, HC गणेश रावत, आर. 879 राजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles