कमलापुर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफश।

  • कमलापुर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

भविष्य दर्पण नीरज सोलंकी

•ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत जनसहयोग से लगे कैमरो की मदद से हुआ खुलासा ।

• *03 आरोपी गिरफ्तार एवं चोरी गया मश्रुका कीमती 27,000 रुपये एवं 01 चार पहिया वाहन(मारुती इको कार) कीमत 5,00,000/- रुपये कुल मश्रुका 5,27,000/- रुपये का जप्त* ।

– देवास जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली श्री प्रदीप राय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये । तकनीकी एवं मुखबिर साक्ष्य के आधार पर आरोपी 01.राजेश पिता जवान सिंह बामनिया निवासी भूरियापुरा उदयनगर 02.भरत पिता जवान सिंह निवासी भूरियापुरा उदयनगर 03.नारायण पिता छगन निवासी मतमोर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया । पूछताछ के दौरान थाना बागली के अप क्रमांक 65/2025 धारा 305 ए,331(4) BNS मे चोरी गया मश्रुका को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*गिरफ्तार आरोपी:*-

01.राजेश पिता जवान सिंह बामनिया निवासी भूरियापुरा उदयनगर

02.भरत पिता जवान सिंह निवासी भूरियापुरा उदयनगर

03.नारायण पिता छगन निवासी मतमोर

*जप्त मश्रुकाः*- 7 क्विंटल गेहूं,तोल कांटा,पंखा कींमत 27,000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन क्रमांक MP37C2815 (मारुती इको कार) कीमत करीब 5,00,000/- रुपये कुल मश्रुका 5,27,000/- रुपये का जप्त ।

*सराहनीय कार्य:*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कमलापुर उनि उपेन्द्र नाहर,प्रआर बलसिंह तोमर,आर रोहित,सैनिक विष्णु सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles