सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज बैठक हुई संपन्न जोगेंद्र सिंह बने अध्यक्ष

सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज छात्रावास में सामूहिक विवाह सम्मेलन की आय व्यय बैठक संपन्न हुई और आदर्श विवाह समिति की सहमति से विवाह समिति के नए अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अमरपुरा सचिव अनार सिंह गाराखेड़ी को आगामी विवाह सम्मेलन का दायित्व दिया

हाटपीपल्या/भविष्य  दर्पण/नीरज सोलंकी

सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज छात्रावास हाटपीपल्या में छात्रावास अध्यक्ष श्री अशोक जी कप्तान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आदर्श विवाह समिति के अध्यक्ष कु.धर्मेन्द्र सिंह इस्माइलखेड़ी और सचिव अशोक सिंह बामनी के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के आय व्यय का हिसाब पेस किया गया जिसमें 475420 रुपए बचत की आदर्श विवाह समिति के द्वारा की गई और सभी वरिष्ठ जन और छात्रावास समिति के द्वारा आगामी विवाह समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अमरपुरा और सचिव अनार सिंह गाराखेड़ी को सर्व सहमति से बनाया गया कार्यक्रम का संचालन अनार सिंह के द्वारा किया गया और स्वागत भाषण पूर्व विवाह समिति अध्यक्ष रामसिंह मेरुखेड़ी ने दिया और आभार पवन सिंह गुराडिया ने माना और कार्यक्रम में कमल सिंह पटेल गजराज सिंह नारायण सिंह भेरूसिंह धीरज सिंह राजेश सिंह मनोहर सिंह सुनील सिंह गणेश सिंह पदम सिंह मानसिंह राजा साहब आदि समाज के वरिष्ठ जन सम्मिलित हुए और नए अध्यक्ष सचिव को शुभकामनाएं प्रेषित की और पूर्व विवाह समिति को धन्यवाद दिया यह जानकारी मीडिया प्रभारी निरंजन सिंह हाटपीपल्या के द्वारा दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles