
थाना सतवास पर जमीन विवाद की शिकायतो के निराकरण हेतु लगाया।
भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
थाना सतवास जिला देवास पर जमीन विवाद की शिकायतो के निराकरण हेतु लगाया गया शिविर कुल 64
पक्षकारो को सुना गया एवं 32शिकायतो का निराकरण किया गया।
25 शिकायत होगा समाधान मौके पर हुआ
7 आवेदक को बॉन्ड ऑर किया
3 आवेदक का मौके पर जाकर निराकरण होगा। यह जानकारी तहसीलदार सतवास हरिओम ठाकुर द्वारा दी गई
वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए देवास जिला दंण्डाधिकारी श्री ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत द्वारा जमीन संबंधी विवादो को लेकर जिले के थानो में शिविर आयोजित कर विवादो का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। आज दिनांक 21.06.2025 को जमीन संबंधी विवादो पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना परिसर सतवास में तहसीलदार हरिओम ठाकुर तहसील सतवास एवं राजस्व पटवारी आर सी मुगलिया एवं संबंधित बीट अधिकारी एस आई विजय जाट एवं एस आई सरदार सिंह मंडलोई आरक्षक जयदेव सराठे 516 की उपस्थिति में जमीन संबंधी शिकायतो के निराकरण के लिये शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कुल 64 पक्षकारो को सुना गया तथा शिकायतो का निराकरण किया गया । पक्षकारो को किसी प्रकार के लड़ाई झगड़ा न करने की समझाइश दी गई।


