कांटाफोड थाना परिसर मे भूमि विवादों के संबंध मे निराकरण शिविर का किया आयोजन
भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
कांटाफोड – गुरूवार
को थाना परिसर मे जमीन विवादो से संबधित निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया की कलेक्टर साहब एवं एसपी साहब के निर्देशन मे जमीन संबंधित विवाद के निराकरण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे सीमांकन सबंधित विवादो का पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से निराकरण हेतु मुहिम चलाई जा रही है। एसडीओपी भार्गव ने बताया की शिविर मे लगभग 10 आवेदन आए थे उनका विधिक निराकरण किया जाएगा। शिविर के दौरान तहसीलदार राजाराम कन्नौज थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा उपनिरीक्षक केएन परमार सहायक उपनिरीक्षक सुबेदार यादव पटवारी राजेन्द्र उलालिया प्रधान आरक्षक रामवीर सौलंकी तथा राजस्व एवं पुलिस टीम के अधिकारी कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित थे।


