नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के अंतर्गत ग्राम रायसिंगपूरा में बीज एवम् वृक्षारोपण के कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया*
नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के अंतर्गत आज ग्राम रायसिंगपूरा में बीज एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर प्रांगण किया गया जिसमें अंकुरित पौधों के साथ थैली और बेलपत्र के बीजो का वितरण भी किया गया।जनअभियान परिषद के परामर्शदाता गोकुल राठौर के द्वारा नवांकुर सखी हरायलि अभियांन के बारे में एवं जनअभियान परिषद के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।शिवपंत के प्रचारक श्री शम्भू जी महाराज ने पोधो के हमारे जी मे क्या महत्व है, विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर bsw की छात्रा होना गोयल और देवका दीदी,भारत जी गोयल एवं नवांकुर सखी समिति की माता बहने उपस्थिति रही।


