भौमेश्वर महादेव मंदिर भाटपूरा आगर में 22 जुलाई 2025 को महारुद्राभिषेक और विशेष श्रृंगार का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर किया गया। श्रावण मास के मंगलवार को विशेष रात्रि में संस्था आरती में 07:30 बजे बाबा का हनुमान जी बालाजी महाकाल स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित हुए और सभी को महाप्रसादी वितरित की गई।
– महारुद्राभिषेक सुबह समिति द्वारा महारुद्राभिषेक किया गया।
– विशेष श्रृंगार: रात्रि में बाबा का हनुमान जी बालाजी महाकाल स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया।
-महाप्रसादी सभी शिव भक्तों को महाप्रसादी वितरित की गई।
– आयोजक: भौमेश्वर महादेव मंदिर समिति भाटपूरा आगर मालवा।
यह आयोजन भौमेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया और भगवान शिव की भक्ति में लीन हुए।


