भविष्य दर्पण/
नीरज सोलंकी
विद्या भारती ग्रामीण शिक्षा मालवा प्रांत नर्मदा ग्राम भारती शिक्षा समिति हाटपीपल्या द्वारा संचालित *सरस्वती शिशु मंदिर बिलावली* में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सचिव राकेश बचनिया, जिला कोषाध्यक्ष संजय दुबे, मुख्य वक्ता जिला प्रमुख घनश्याम पाटीदार विशेष अतिथि राजेन्द्र सिंह सेंधव, तेजसिंह सेंधव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों का परिचय वरिष्ठ आचार्य गोपाल सेंधव ने करवाया स्वागत लक्ष्मी चौहान दीदी ने किया एवं स्वागत भाषण राजेन्द्र सिंह सेंधव ने प्रस्तुत किया तत्पश्चात भैया बहिनों ने विज्ञान के विभिन्न प्रयोग पाचन तंत्र, ज्वालामुखी,गंदे पानी का शुद्धिकरण,जल चक्र, ट्रेक्टर एवं कुलर का अविष्कार,शरीर के लिए पोष्टिक आहार जैसे कई प्रयोग संसाधन एवं चित्रकला के माध्यम से बताए जिला कोषाध्यक्ष संजय दुबे ने सभी भैया बहिनों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित की मुख्य वक्ता जिला प्रमुख घनश्याम पाटीदार ने विज्ञान के बारे में जानकारी देते हुए बताया की अगर हम विज्ञान का सही प्रयोग करें तो विज्ञान हमारे लिए वरदान है अन्यथा अभिषाप भी है हम विज्ञान के माध्यम से अनेक अविष्कार कर वैज्ञानिक बन सकते हैं कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान विषय की शिक्षिका तन्नु सेंधव ने किया आभार वरिष्ठ आचार्य शांतीलाल वर्मा ने माना


