भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या वार्ड क्रमांक 11 देवगढ़ रोड पर वर्षों पुरानी समस्या पानी के टैंकर से लेकर मंडी की दीवार तक के रोड का भूमि पूजन बलराम जी चौधरी और नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण जी राठौड़ द्वारा किया जिसमें पंडित द्वारा मंत्रोच्चार कर सी सी रोड का भूमि पूजन किया एवं वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पिंटू जमोड़िया ने सभी अतिथियों का तिलक लगा कर स्वागत किया जिसमें उपस्थित नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कवड़िया, नगर परिषद उपाध्यक्ष नरभय सिंह तलाया,पार्षद राहुल तंवर,पार्षद मदन बुंदेला सहित नगर परिषद सी एम ओ प्रमिला ठाकुर एवं नगर परिषद के कर्मचारी एवं वार्ड वासी की उपस्थिति में किया गया वर्षों पुरानी समस्या का हल करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पिंटू जमोड़िया ने क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी एवं बलराम चौधरी सहित पूरी नगर परिषद का आभार व्यक्त किया।


