बहनों ने सजाई भाईयो की कलाई, 76 वर्ष की बहिन ने 86 वर्ष के भाई को बंधी राखी।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया*
सतवास ;-अपूर्व उत्साह के साथ मना रक्षाबंधन का पर्व,बाजार में रही भारी भीड़-रविवार को कच्चे धागे की डोर से बंधा भाई-बहन के पवित्र व मजबूत रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन सम्पूर्ण सतवास अंचल में अपूर्व उत्साह के साथ मनाया गया। शनिवार को भद्रा नहीं होंने के कारण पूरे दिन अलग-अलग शुभ मुहुर्त में राखी बांधी गई। रक्षाबंधन को लेकर बाजार व बसो में भारी भीड़ रही।बहनो ने अपने भाईयो के लिये राखी के साथ कपड़ो की जमकर खरीददारी की।रविवार को सबसे पहले घरों में देव राखी बांधी गई।इस अवसर पर घर – घर श्रावण पूजा की गई।उसके बाद दोपहर पश्चात अलग-अलग मुहुर्त में बहनो ने अपनी भाईयो की कलाई पर अपने निश्छल प्यार के प्रतीक रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुॅह मीठा कराया ऐसे ही पूर्व संकुल प्राचार्य गोपालकृष्ण शर्मा को 76 साल की बहिन ने अपने 86 साल की कलाई पर राखी बांधी शर्मा बताया कि इस दिन का उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है।