भारतीय सैनिक CRPF जवान का ट्रेनिंग पूरी कर लौटने पर हाटपीपल्या नगर एवं ग्रह ग्राम बिंजु खेड़ा में हुआ स्वागत

भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

भारतीय सैनिक CRPF जवान का ट्रेनिंग पूरी कर लौटने पर हाटपिपल्या नगर एवं ग्रह ग्राम बिंजु खेड़ा में प्रथम आगमन पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर हार माला पहनाकर स्वागत कीया अंबेडकर चौक पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टैचू निर्माण कमेटी हाटपिपलिया द्वारा भारती सेना  सीआरपीएफ जवान अजय नहाड़िया का पुष्प वर्षा कर एवं माला पहनाकर एवं भारत माता के जयकारों के नारों के साथ उनका भव्य  स्वागत एवं सम्मान किया गया साथ ही  ग्रह ग्राम बिंजुखेड़ा में CRPF की ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार गांव पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने पूरे गांव में जुलूस निकाला और स्वागत किया एवं  पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह ठाकुर का भी स्वागत सम्मान  किया गया , गांव के सभी नागरिक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles