भविष्य दर्पण /नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या देवास मार्ग पर तिल्याखेड़ी के पास शीशम का पेड़ बिच सड़क पर गिर जाने से आवागम हुआ बाधित जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना उठाना पड़ा यह मार्ग करीब 2 घंटो तक बंद रहा जिसके कारण स्थानीय निवासियों ने भी कड़ी मेह्नत कर छोटे वाहनों को गाँव में बने वेअर हाउस के अंदर से निकलवाया एवं बड़े वाहनों की लाइने रोड के दोनों और करीब 2 घंटे तक खड़े रहे
इस मामले की जानकरी तहसीलदार सोनम भगत को दी गयी जिसके बाद पुलिस जवान आये और जे. सी. बी. 
बुलवाकर पेड़ को हटवाया गया जिसके बाद आवगम व्यवस्थित शुरू हुआ


